उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा पर योगी सरकार की विशेष नज़र ! नए आदेश के बाद छात्र छात्राओं में खुसी की लहर

0
1307
Advertisement Girl in a jacket

प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो गया है. बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते हुए बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी, जिसका टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट में जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपनी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

बोर्ड सचिव ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 6 मार्च को संपन्न हो जाएगी. इसके बाद बोर्ड 15 से 25 मार्च के बीच उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन का काम पूरा कर लेगा. साथ ही 20 से 25 अप्रैल के बीच रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे.

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम को पहले ही जारी करने की घोषणा की थी. सरकार का मानना था कि परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी होने से छात्रों को तैयारी करने में सहूलियत होगी. इसके साथ ही बोर्ड के पाठ्यक्रम का मासिक विभाजन भी किया गया है. बता दें कि यूपी बोर्ड का 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू किया गया था और ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई को स्कूल खुले हैं.

बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि परीक्षा संपन्न होने के बाद 10 दिन में यूपी बोर्ड कापियों का मूल्यांकन करेगा. आप को बतादें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस समय नए परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. नकल यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक बड़ी चुनौती रही है. इस सरकार में नकल विहीन परीक्षा के लिए नए तकनीकी प्रयोग किये गए. 2019 के बोर्ड परीक्षा में 50 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से सिर्फ 335 लोग नकल करते पकड़े गए थे.