अपनो पे रहम गैरों पर सितम ! भगवान भरोसे आजमगढ़ का विकास प्राधिकरण

0
2162
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : खबरी लाल

आजमगढ़ : योगी सरकार का निर्दश आजमगढ़ जिले में बेअसर दिख रहा है। जिले में ग्रीनलैण्ड व वनीयकरण क्षेत्र में भूमाफियों का आतंक इस कदर फैला है कि वह अवैध निर्माण करा रहे है और विकास प्राधिकारण हाथ पर हाथ धरे बैठा है। लोगों का आरोप है कि विभाग की मिली भगत से ग्रीनलैण्ड व वनीयकरण क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण हो रहे है।
प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद पूरे ऐक्शन में थी और उन्होंने सख्त निर्देश दिये थे की कोई भी भूमाफिया सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा न करें अगर वह ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। हालाकि इस आदेश के बाद कुछ कार्रवाई भी ताबड़तोड़ हुई लेकिन बाद में फिर स्थिति जस की तस हो गयी। अब आलम यह है कि शहर के विभिन्न इलाकों में जो ग्रीननैण्ड व वनीयकरण क्षेत्र है वहां लोगों द्वारा होटल, मकान, अस्पताल सहित तमाम चीजो का निर्माण करा लिया गया है और विकास प्राधिकारण हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जिससे भूमाफियाओं के हौसले और बुलंद होते जा रहे है।

लोगों की माने तो विकास प्राधिकरण की मिली भगत से शहर में अवैध निर्माण हो रहे है। इस सम्बन्ध में कई पर लोगों द्वारा शिकायत भी की गयी लेकिन विकास प्राधिकारण द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है। हालाकि की विकास प्राधिकरण के अधिकारी नोटिस देने के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे है।
वही इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह का कहना है कि अगर अवैध निर्माण हो रहे है तो यह गलत है और वह इस मामले में सचिव से बात करके कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जायेगी और निर्माण हो चुके मकानों को ध्वस्त भी कराया जायेगा।
वही स्थानीय लोगों की माने तो विभाग की मिली भगत से शहर के वनीयकरण और ग्रीनलैण्ड इलाके में भूमाफिया सक्रिय है और तेजी से अपने काम को अंजाम दे रहे है। लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की कि विकास प्राधिकरण के घूसखोर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर एक नई टीम बनायी जाय तब जाकर अवैध निर्माण का कार्य रूकेंगा।