अजब प्रेम की गजब कहानी ! थाने को साक्षी मानकर प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भरा सिंदूर,आखिर क्या थी वजह ?

0
2123
Advertisement Girl in a jacket

रिपोर्ट : अवनीश उपाध्याय

आजमगढ़ : आम तौर पर पुलिस को कठोर दिल और बेरहम माना जाता है, लेकिन उसका दिल भी नरम होता है। इसका उदाहरण पेश किया है आजमगढ़ जिले के थानेदार ने। उन्होंने थाने में ही प्रेमी-युगल की शादी करा दी। यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एसओ दीदारगंज मनोज सिंह के मुताबिक युवक नरसिंह यादव पुत्र परविंद दीदारगंज थाने के सरावा गांव का निवासी है। जबकि युवती रागिनी गोंड़ पुत्री संजय दीदारगंज थाने के अमरेेथू गांव की रहने वाली है। इनके बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा। शनिवार को यह दोनों रंगेहाथ मतलूबपुर गांव के पास से पकड़ लिए गए। पुलिस दोनों के घर वालों को बुलाई। बातचीत के दौरान दोनों के परिवार के लोग राजी हो गए। घर वालों की रजामंदी पर इन दोनों की थाना परिसर में शादी करा दी गई। इस अवसर पर नरसिंह की तरफ से उसकी मां नीलम देवी एवं रागिनी की तरफ से उसके पिता संजय कुमार, अरविंद मौर्य, विनोद कुमार, रामचेज पासवान, उमाशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।