
रिपोर्ट : आशीष निषाद
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार में एक झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से एक प्रसूता की मौत हो गयी। मौत के बाद डाक्टर और कर्मचारी मौके से फरार हो गये। जिसके बाद प्रसूता के परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया और जाम लगाकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ग्रामीणों और परिजनों को डाक्टरों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के सोमापुर गांव निवासी रेखा प्रजापति को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने अतरौलिया के मदियापार मोड़ के समीप अर्पित नर्सिंग होम में भर्ती कराया । प्रसूता को भर्ती होने के बाद डाक्टरों ने आपरेशन करने के नाम पर 22 हजार रूपये की मांग की । परिजनों ने आनन-फानन में पांच हजार रूपये जमा किया। रूपया जमा होने के बाद डाक्टरों ने आपरेशन शुरू किया। आपरेशन से प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया। आपरेशन के बाद प्रसूता की हालत गंभीर हो गयी। परिजनों का आरोप है कि हालत गंभीर होने पर डाक्टरों से रेफर करने की बात कही वे रेफर नहीं किये। जब स्थिति काफी गंभीर हो गयी तो डाक्टरों ने प्रसूता को एक स्कार्पियों वाहन से शहर के एक निजी चिकित्सालय आ रहे थे कि रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गयी। शहर के निजी चिकित्सालय के सामने वाहन खड़ा कर डाक्टर गाड़ी से निकल कर फरार हो गये। जिसके बाद परिजन प्रसूता के शव को लेकर डाक्टर के अस्पताल पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ और आक्रोश को देख डाक्टर और कर्मचारी करीब एक दर्जन भर्ती मरीजों को छोड़ भाग खड़े हुए। जिसके बाद मरीज दूसरे अस्पताल में शिफट हुए । जाम की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से परिजनों और ग्रामीणों को डाक्टरों के उपर मुकदमा दर्ज करने व कार्रवाई का आश्वासन का देकर जाम को समाप्त कराया।